बिहार को मिलेगी एक और वन्दे भारत एक्सप्रेस, कटिहार-किशनगंज समेत सीमांचल का सफर होगा आसान, जानिए क्या है रूट?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वन्दे भारत ट्रेन की सफलता लगतार सुर्ख़ियों में बनी हुई है। ऐसे में देश के विभिन्न इलाकों में लोगों द्वारा इस ट्रेन की मांग समय-समय पर की जाती रही है। इसी क्रम में अब बिहार को एक और वन्दे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है।

भारतीय रेलवे पटना और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच एक वन्दे भारत ट्रेन का तोहफा देने जा रही है। इस ट्रेन के चलने से पटना और बिहार के सीमांचल के जिलों सहित पूर्वोत्तर के इलाकों में सफर और भी आसान हो सकेगा।

बिहार को मिलेगी एक और वन्दे भारत एक्सप्रेस

दरअसल पूर्वोत्तर सीमा रेल (एनएफआर) ने प्रस्ताव भेजा है, जिसके अनुसार पटना और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वन्दे भारत एक्सप्रेस (Patna New Jalpaiguri Vande Bharat Express) चलाए जाने की योजना है। जिसके बाद इन दोनों शहरों के बीच का सफर मात्र 7 घंटे में पूरा हो जाएगा।

जानकारी के लिए बता दे की बिहार से उत्तर प्रदेश के लिए भी एक वन्दे भारत एक्सप्रेस प्रस्तावित है, जिसका संचालन पटना से लखनऊ के बीच किया जाना है। इसके अलावा पटना रांची वन्दे भारत और पटना हावड़ा वन्दे भारत एक्सप्रेस का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।

 

पटना- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन का रूट

पटना- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन (Patna New Jalpaiguri Vande Bharat Train) के प्रस्तावित समय में सुबह 6 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से चलेगी और 7 बजे किशनगंज पहुचेगी। जिसके बाद इसका ठहराव 8.30 बजे कटिहार में होगा और दोहपर 1 बजे यह ट्रेन पटना पहुंच जाएगी।

वहीं वापसी के दौरान ट्रेन पटना से अपराह्न 3 बजे खुलेगी और रात 10 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। वंदे भारत को मंगलवार छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलाए जाने का प्रस्ताव है। बता दे दोनों शहरों के बीच की कुल दूरी 471 किलोमीटर है।

 

कटिहार-किशनगंज समेत सीमांचल का सफर होगा आसान

गौरतलब है की बिहार के सीमांचल के जिलों से लम्बे समय से तेज रफ्तार रेल सेवा शुरू करने की मांग की जाती रही है। ऐसे में टना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का परिचाल शुरू होने से किशनगंज और कटिहार जैसे सीमावर्ती जिलों के यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

इसके साथ-साथ पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच का सफर काफी तेजी से पूरा हो सकेगा। हालांकि रेलवे बोर्ड की ओर से इस प्रस्ताव को अंतिम रूप देना और फाइनल समय सारिणी तय करना अभी बाकी है।

पटना से कुल 3 वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन

वहीं इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन के पटना-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच शुरू हो जाने से पटना से कुल 3 वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन होने लगेगा। फिलहाल पटना से रांची और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा रही है।

इसके अलावा कई अन्य रूटों पर भी वंदे भारत की मांग की जा रही है जिसमें मुख्य रूप से बनारस और लखनऊ शामिल हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Beyoncé vs. Hot Ones: Maya Rudolph’s Hilarious SNL Sketch! The Rise of Rohit Sharma and Rinku Singh in IPL 2024 Lisa (27), winnares van Drèents Liedtiesfestival, verrast met nieuwe Drentstalige muziek! Real Madrid pakt historische Champions League-finale tegen Bayern München! Savor the Flavor: Top 10 Biryani Delights Across India